Breaking News
Home / Uncategorized / पुष्कर में नामदेव मंदिर का पाटोत्सव 19 मई को

पुष्कर में नामदेव मंदिर का पाटोत्सव 19 मई को

pushkar annkoot11
प्रतिभा सम्मान समारोह भी होगा
अद्र्धवार्षिक साधारण सभा 18 को
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव विट्ठल मंदिर एवं पंचायत भवन छीपान ट्रस्ट पुष्कर की ओर से मंदिर का पाटोत्सव 19  मई को मनाया जाएगा। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह भी होगा।
अध्यक्ष पुखराज नागर व मंत्री प्रहलाद दौसाया ने बताया कि पाटोत्सव की पूर्व संध्या पर 18  मई को रात आठ बजे श्री नामदेव विट्ठल मंदिर एवं पंचायत भवन छीपान ट्रस्ट तथा रात इस बजे संत नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान, पुष्कर की साधारण सभा होगी। अगले दिन उन् त मई को मंदिर को पाटोत्सव होगा। इसमें भगवान विट्ठल रूकमणी अभिषेक, पुष्प झांकी व भंडारा होगा। भंडारे के लाभार्थी नाका मदार अजमेर निवासी नारायण प्रसाद बाकलीवाल होंगे।
शैक्षिक प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे
मंत्री प्रहलाद दौसाया ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी समाज की शैक्षिक प्रतिभाओं की हौसला अफजाही के लिए उनका अभिनंदन किया जाएगा। विश्वविद्यालय व बोर्ड की अंतिम परीक्षाओं में सत्तर फीसदी व इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले समाज के विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए बीस अप्रेल तक पदाधिकारियों को अपनी प्रविष्ठि भिजवानी होगी। इसके लिए मंत्री प्रहलाद दौसाया से मोबाइल नंबर 9461477337 पर संपर्क किया जा सकता है।
नामदेव संदेश पत्रिका का विमोचन होगा
उन्नीस मई को समाज की ओर से प्रकाशित सामाजिक पत्रिका नामदेव संदेश का समारोहपूर्वक विमोचन भी होगा।

Check Also

8 मार्च बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2079, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *