जयपुर। सेवा भारती समिति राजस्थान एवं श्रीरामजानकी विवाह समिति के संयुक्त तत्वावधान में वैशाख शुक्लपक्ष नवमी (जानकी नवमी), 14 को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन जयपुर की अम्बावाड़ी कालोनी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 19 जातियों के 51 जोड़े विवाह बन्धन में बंधेंगे।
समिति के संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता अनिल शुक्ला ने बताया कि 14 मई को सुबह लगभग 9 बजे 51 दूल्हों की सामूहिक बारात सीकर रोड पर ढेहर के बालाजी स्थित सियारामदास की बगीची से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए अम्बावाड़ी आदर्श विद्या मंदिर विवाह स्थल पर लगभग 12 बजे पहुंचेगी जहां उनका भव्य स्वागत होने के बाद सामूहिक रूप से तोरण की रस्म होगी। सभी जोड़ों के लिये अलग-अलग पाण्डाल होंगे किन्तु मंत्रोच्चारण एवं फेरे आदि सभी कार्यक्रम सामूहिक होंगे।
विभिन्न जातियों में आपसी मेलजोल व समरसता के भाव के साथ समाज के सहयोग से होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में त्रिवेणीधाम के संत नारायणदासजी महाराज, रेवासाधाम के स्वामी राघवाचार्य वेदांती, नवल सम्प्रदाय के संत मुन्नादास खोड़ा आदि अनेक संतों का आशीर्वाद एवं सानिध्य प्राप्त होगा।
Check Also
22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …