भीलवाड़ा। श्री विट्ठल भगवान के परम् भक्त संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का 754 वा जन्मोत्सव श्री विट्ठल नामदेव मन्दिर , विद्युतनगर ,संजय कालोनी भीलवाडा में हर्षोल्लास से मनाया गया।
मंदिर में श्री विट्ठल भगवान एवम श्री नामदेव जी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में सुन्दर सजावट की गई।
सन्त शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के जन्मदिन पर मन्दिर प्रांगण जयकारों से गूंज उठा।
भगत सत्यनारायण जी ठाड़ा एवम महिला मण्डल ने गणपति वंदना के साथ सुंदर भजन प्रस्तुत किये । “जन्मदिन आयो रे म्हारे नामदेव को नाचो रे गावो रे ” “छपरो नामदेव को छायो रे सांवरिया गिरधारी “छोटो सो नामदेव बण्यो थारो पुजारी ” “विट्ठल के दरबार मे नाचूली घुमर घाल के ” “चारभुजा को नाथ भाला वालो रे ,कालो घणो रूपालों रे” “भेरू थारे बाजे मोटा मोटा घुघरा , मतवालों भेरू बाजे थारे घुघरा ” “दर्जिया रो मान बढ़ायो नामदेव जी महाराज”
भजनो की मधुर धुन और भक्तगण थिरक उठे ।
5.15 बजे श्री विठ्ठल नामदेव जी महाराज की महाआरती 101 दीपकों से सभी भक्तों द्वारा की गई । अंत मे श्री विट्ठल भगवान एवम श्री नामदेव जी महाराज के जयकारों के साथ प्रसाद वितरण किया गया ।
रामनारायन जी तोलम्बिया ने आयोजन मे सराहनीय सहयोग के लिए शिवप्रसाद बूलिया कोषाध्यक्ष महासभा,सत्यनारायण जी ठाड़ा अशोक जी तोलम्बिया का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मंदिर प्रबन्धक रामनारायण जी तोलम्बिया , सरंक्षक ओमप्रकाश जी बुलिया , शिवप्रसाद जी बूलिया कोषाध्यक्ष महासभा , श्यामलालजी छापरवाल अध्यक्ष ,शांतिलाल जी छापरवाल महामन्त्री , अशोकजी तोलम्बिया ,संदीप जी लुंडर कन्हैयालालजी ,पंडित शंकर लाल जी शर्मा एवम , श्रीमती कांता सर्वा, सीतादेवी सर्वा , सुशीला देवी बूलिया ,कृष्णा माया गोठवाल ,निर्मला बूलिया, विनीता ,एवम अन्य सभी भक्तजन उपस्थित रहे ।