Breaking News
Home / breaking / 50 रुपए एंट्री फीस वसूली से बिदक रहे पुष्कर के मेलार्थी

50 रुपए एंट्री फीस वसूली से बिदक रहे पुष्कर के मेलार्थी

रेतीले धोरों पर नेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल से लोगों ने बनाई दूरी

पुष्कर। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पुष्कर मेले में बालू रेत से बनाई गई कलाकृतियां देखने की एवज में 50 रुपए प्रतिव्यक्ति फीस देना मेलार्थियों को रास नहीं आ रहा है। मेले में आए लोगों ने इससे दूरी बना रखी है।

दरअसल, पुष्कर मेले में रेतीले धोरों पर 6 दिवसीय नेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल चल रहा है। इसमें सैंड आर्टिस्ट अजय रावत बालू मिट्टी से प्रदेश के गौरवशाली इतिहास व संस्कृति की कलाकृतियां बनाई हैं लेकिन उन्हें देखने के लिए 50 रुपए प्रतिव्यक्ति चार्ज लगा रखा है। इस कारण मेले में आने वाले देशी सैलानी इसके प्रति आकर्षित नहीं हो रहे हैं।

रावत ने पुष्कर मेला मैदान के निकट कपालेश्वर मंदिर के पीछे वाटर वर्क्स चौराहे पर 14 नवंबर तक नेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल आयोजित कर रखा है। जिसके लिए बालू मिट्टी से विभिन्न आकर्षक कलाकृतियां तैयार की गई हैं। लोग अखबारों में इसके बारे में पढ़कर वहां पहुंच भी रहे हैं लेकिन 50 रुपए एंट्री फीस की सुनकर बाहर से ही लौट रहे हैं।

यह भी देखें : फ्री में ऊंटों का जबरदस्त डांस देखकर मेलार्थी झूमे

 

Check Also

संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर किया हवन-पूजन

तुलसी विवाह समेत कई आयोजन रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की जिला शाखा …