Breaking News
Home / breaking / श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, भजनों पर झूमे

श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, भजनों पर झूमे

न्यूज नजर डॉट कॉम

अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नामदेव भवन स्थित “श्री विट्ठल नामदेव मंदिर ” में अन्नकूट महोत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर में विशेष साजसज्जा की गई ।

 

श्री विट्ठलहरि श्री नामदेव महाराज ,हनुमान जी ,माता सरस्वती ,दुर्गा माता ,दत्तात्रेय स्वामी एवम् शिव परिवार को आर्कषक मनमोहक श्रंगार धराया गया । मन्दिर परिसर को भी फूल मालाओ ,आकर्षक लाइटिंग और रंगोली से सजाया सवारा गया। हरी मिक्स सब्जी ,चवला चावल का प्रसाद बनाया गया ।

अन्नकूट महोत्सव की शुरुवात साय 3.15 बजे समाज बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति में हुई। श्री विट्ठल रामायण मंडल की सदस्याओं श्रीमती कान्ता देवी सर्वा ,सीता देवी सर्वा, एवम् युवा साथी सत्यनारायणजी ठाड़ा ,पवनजी सर्वा ,सत्यनारायण जी गोठवाल, श्यामसुंदर जी बुला ने मीठे -मीठे भजनो की प्रस्तुति दी ।

 


” गोवर्धन महाराज थाके माथे मुकुट साजे ,तुझे पान चढ़े फूल चढ़े ओर चढ़े दूध की धार “” कुण जाने या विट्ठल थारी महिमा न्यारी रे ,छोटो सो नामदेव थारो बण्यो पुजारी रे “” लेजा लेजा रे भरतार माने विट्ठल के दरबार” “हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में ,सारे तीर्थधाम आपके चरणों मे ” ” गिरिराज धरण में प्रभु तेरी शरण” “किशोरी राधे-किशोरी राधे मेरो प्यारो नंदलाल किशोरी राधे” “राधे जी के चरणों की थोड़ी धूल जो मिल जाये सच कहता हूं जीवन सवर जाए “भगत में बस में हे भगवान,”सावरियो तो हे सेठ मारी राधा सेठानी हे ” भजनों की प्रस्तुति पर भक्तजन झुम उठे।

 


भजनों के पश्चात भगवान विट्ठल नामदेेव महाराज की महाआरती समाज बंधुओं के द्वारा की गई और चावल ,चवला,सब्जियों का श्री हरि विट्ठल नामदेव जी को भोग लगाया गया ।


कार्यक्रम के अंत में अन्नकूट के महाप्रसाद का वितरण श्री विट्ठल नामदेव जी के जयकारो के साथ किया गया ।


कार्यक्रम में श्री रामनारायणजी तोलम्बिया , शिवप्रकाश जी बुलिया , शिवप्रसाद जी बूलिया , श्यामलाल जी छापरवाल अध्यक्ष , शांतिलाल जी छापरवाल महामंत्री, अनिल जी किजड़ा कोषाध्यक्ष , दिनेश कुमार पिला , नाथू लाल जी छापरवाल ,राजेन्द्र कुमार छापरवाल,पवन कुमार सर्वा ,अशोक कुमार तोलम्बिया ,सुरेश जी छापरवाल, संदीप जी लुंडर ,जसवंत जी नइवाल ,पवन जी रुणवाल, संतोष जी ठाड़ा ,मनोज कुमार जी पीला ,राजकुमार जी गोठवाल सावन कुमार जी बुला मनोज कुमार किजड़ा महिलाओं में श्रीमती शकुंतला छापरवाल , माया देवी, अनिता टेलर राधा देवी पीला ,निर्मला देवी बूलिया, राधा इंद्रा छापरवाल अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।

Check Also

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

बूंदी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में लोन की एवज में घूस और कमीशन का खेल बरसों …