छिंदवाड़ा। श्रीगणेश मंदिर में घुसकर एक असामाजिक तत्व ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से हिन्दूवादी संघटनों में रोष व्याप्त है।
रविवार रात को शहर के वार्ड क्रमांक 7-8 में स्थित श्रीगणेश मंदिर में घुसकर एक असामाजिक तत्व ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान मंदिर में उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी बुजुर्ग महिला के रोकने पर इस युवक ने जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद वृद्ध ने शोर-शराबा किया। शोर शराबा सुनकर मौके पर वार्डवासी एकत्रित हो गए। तत्काल युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। यह खबर शहर में फैलते ही हिंदू धर्म के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। इस घटना का कड़ा विरोध जताया है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार बंजारा घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
हिंदूवादी संगठनों ने घेरा थाना किया प्रदर्शन
इस घटना के बाद हिंदुओं ने जमकर विरोध किया। हिंदूवादी संगठन खासे आक्रोशित है। बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। इधर, प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।
इस घटना के बाद हिंदुओं ने जमकर विरोध किया। हिंदूवादी संगठन खासे आक्रोशित है। बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। इधर, प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।
बाजार बंद का एलान
घटना के बाद हिंदूवादी संगठन तथा व्यापारी संगठनों ने सोमवार को नगर बंद का एलान किया है। इसके तहत नगर के सभी प्रतिष्ठान दिनभर बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।