Breaking News
Home / breaking / काली दिवाली : हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार, दंपती और बच्चों समेत छह की मौत

काली दिवाली : हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार, दंपती और बच्चों समेत छह की मौत

बदायूं। मेरठ-बदायूं हाईवे पर गांव मुजरिया के पास दिवाली के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ। अचानक हाईवे पर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली से टेंपो टकरा गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। ये लोग दिवाली मनाने नोएडा से घर आ रहे थे।

बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र में मेरठ बदायूं हाईवे पर गांव मुजरिया के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। हादसे के दौरान पीछे से आई कार भी डिवाडर से टकरा गई। कार सवार एक व्यक्ति घायल हुआ है।
 हादसे की सूचना मिलते ही डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में जान गंवाने वालों में बरेली निवासी दंपती, उनके दो बच्चे व दो अन्य लोग हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव चरसोरा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह नोएडा में सब्जी की खेती करते हैं। बुधवार की रात वह अपने टेंपो से दिवाली के त्योहार पर घर आ रहे थे। नोएडा में काम कर रहे उझानी के मिर्जापुर निवासी कप्तान सिंह अपनी पत्नी पान कुमारी बेटे अमन के साथ घर आने को टेंपो में सवार हो गए।
इन्हीं लोगों के साथ मेघ सिंह निवासी ख़िरकबारी थाना जुनावई, बरेली के थाना भमोरा अंतर्गत गांव ककरी निवासी कन्हई अपनी पत्नी कुसुम, बेटी शीनू और बेटे कार्तिक के अलावा मिर्जापुर उझानी निवासी अतुल सिंह भी टेंपो में सवार हो गए।
बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे टेंपो जैसे ही मुजरिया चौकी के पास पहुंचा, तभी गांव के अंदर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक हाइवे पर आ गई। सामने आई ट्रैक्टर ट्रॉली से टेंपो टकरा गया। हादसे में कन्हई, इनकी पत्नी कुसुम, बेटी शीनू और बेटे कार्तिक, अतुल व पान कुमारी की मौके पर मौत हो गई। जबकि टेंपो चालक मनोज, मेघ सिंह, धर्मवीर, कप्तान सिंह व अमन गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गया। हादसे के वक्त मेरठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार चालक भी बचने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार सवार व्यक्ति घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना पुलिस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल भिजवाया गया। डीएम निधि श्रीवास्तव ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना, वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन को ठीक से उपचार करने के निर्देश भी दिए।

Check Also

युवक ने नाग को मार डाला… एक घंटे बाद नागिन ने ले लिया बदला

 विष इतना घातक था कि घर तक भी न पहुंच पाया बरेली। नागिन अपने नाग …