Breaking News
Home / breaking / महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह, छात्राओं को मिले प्रमाण पत्र

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह, छात्राओं को मिले प्रमाण पत्र


अजमेर। माखुपुरा स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वर्ष 2024 में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षांत समारोह विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की उच्च वरिष्ठ श्रृंखला से सेवानिवृत्त वित्तिय सलाहकार नरेन्द्र कुमार माथुर, विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य आई टी आई श्री राजकुमार, उपाचार्य आई टी आई अजमेर श्रीमती गामिनी शर्मा एवं जिला मोर्चा समन्वयक व मोटिवेशनल स्पीकर नरेन्द्र सिंह रावत रहे।

मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार माथुर ने कहा कि देश के उत्थान में महिलाओं की विशेष भागीदारी है,अतः कौशल विकास एक जरिया है जिसके तहत महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है।

संस्थान के सहायक निदेशक शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि संस्थान के प्रत्येक व्यवसाय से एन सी वी टी 2024 परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाली छात्राओं को पुरुस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

वहीं संस्थान की प्रत्येक छात्रा को भी अंकतालिका व प्रमाण पत्र वितरित किये गए। अंत में समूह अनुदेशक ओम प्रकाश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भारती ने किया।

Check Also

 29 अक्टूबर मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, गोपाष्टमी पूजन, वार मंगलवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, रवि …