Breaking News
Home / breaking / अग्रवाल समाजबंधु जाएंगे धार्मिक यात्रा पर, दीपावली स्नेह मिलन भी होगा

अग्रवाल समाजबंधु जाएंगे धार्मिक यात्रा पर, दीपावली स्नेह मिलन भी होगा

श्री अग्रवाल सेवा संस्था अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
दीपावली स्नेह मिलन व वरिष्ठ जन सम्मान समारोह, अग्रोहा यात्रा सहित अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय

अजमेर। श्री अग्रवाल सेवा संस्था अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक “क्रेज़ीटेल रेस्टोरेंट” वैशाली नगर अजमेर में संस्था अध्यक्ष श्री प्रदीप बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें संस्था की और से दीपावली स्नेह मिलन व वरिष्ठजन सम्मान समारोह, अग्रोहा व अन्य धार्मिक दर्शनीय स्थानों की धार्मिक यात्रा सहित अन्य कई भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गये।

 

संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल व सचिव संदीप बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ, इसके पश्चात सचिव संदीप बंसल ने कार्यकारिणी की गत बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया, कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग गोटा वाले ने वर्ष 2023- 24 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने पुष्टि की ।

 

संस्था के संरक्षक के रिक्त पद पर सर्वसम्मति से समाजसेवी हनुमान दयाल बंसल को मनोनीत किया गया l संस्था की सदस्यता के लिए गोविंद प्रसाद गर्ग, दीपक अग्रवाल व प्रकाश चंद गोयल के प्राप्त आवेदनों को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।

बैठक में संस्था का दीपावली स्नेह मिलन व वरिष्ठजन सम्मान समारोह 13 नवंबर बुधवार को आदित्य इन समारोह स्थल, फॉयसागर रोड अजमेर में करने का निर्णय लिया गया जिसके संयोजक राकेश टकसाली, राजेंद्र अग्रवाल, गौरव चौधरी व योगेश अग्रवाल को बनाया गया।

 

संस्था की और से दिसम्बर / जनवरी में अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन भगवान की कर्म स्थली अग्रोहा (हिसार, हरियाणा) सहित खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी, राणी सती झुंझनू सहित अन्य दर्शनीय स्थानों की धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया जिसके लिए शैलेंद्र अग्रवाल, गणेशीलाल अग्रवाल व जंवरीलाल बंसल को संयोजक मनोनीत किया गया।

 

संस्था के संविधान में आवश्यक संशोधन करने के लिए संविधान संशोधन समिति का गठन किया गया जिसमें एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, सुरेश गोयल व धनेश गोयल को शामिल कर 2 माह में अपनी रिपोर्ट देने का निर्णय लिया गया।

 

संस्था के उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल के गत दिनों श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर के अध्यक्ष निर्वाचित होने तथा भंडारपाल सुरेश गोयल के सेवानिर्वत विद्युत कर्मचारी संघ के मंत्री निर्वाचित होने पर दोनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा शुभ कामनाएं दी गयी।

 

बैठक में संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल, सचिव संदीप बंसल, उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, उपसचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग, कैलाश डीडवानिया, सुरेश गोयल, ललित डीडवानिया, मनीष गोयल, सुनील गर्ग, गौरव चौधरी, राकेश टकसाली, धनेश गोयल, योगेश अग्रवाल व राजेंद्र अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किये l
बैठक का संचालन सचिव संदीप बंसल ने किया व अंत में अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया l

Check Also

 29 अक्टूबर मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, गोपाष्टमी पूजन, वार मंगलवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, रवि …