Breaking News
Home / breaking / अतिक्रमण से घिरा अपना बाजार, आम रास्तों पर भी कब्जा

अतिक्रमण से घिरा अपना बाजार, आम रास्तों पर भी कब्जा

अजमेर नगर निगम कब

दिखाएगा हिम्मत

अजमेर। कचहरी रोड पर बड़े पैमाने पर बरसों पुराने अतिक्रमण तोड़ने के लिए नगर निगम के साथ ही राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की वाह वाही हो रही है लेकिन शहर के दूसरे बाजारों में जो अतिक्रमण हो रखे हैं, उन पर नगर निगम कब हाथ डालने की हिम्मत करेगा, इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है

कई जगह तो खुद नगर निगम के कारिंदे ही अवैध कब्जे करा रहे हैं। ऐसा ही एक अवैध निर्माण शहर के सबसे व्यस्त बाजार में न्यू मैजेस्टिक सिनेमा के सामने हुआ है जो इन दिनों चर्चा में है।
यहां अपना बाजार के पास नाले की दीवार के सहारे कई कैबिने लगी हैं। इनमें से एक कैबिन मालिक ने पक्की दुकान बनाकर उसमें दो तरफ शटर भी लगा दिए हैं।
यह कारनामा नगर निगम के एक कारिंदे की मिलीभगत से हुआ। आसपास के दूसरे कैबिन संचालक भी अब अपनी अपनी केबिनें पक्की करने और शटर लगाने की परमिशन मांग रहे हैं। जबकि यहां रास्ता पहले ही सकड़ा है। और यहां जो कैबिने लगी हैं वे भी दो दो खण्ड की हैं, यानी एक केबिन के अंदर दूसरी केबिन भी है। यहां बकायदा ढाबा भी चल रहा है जिसमें बाहर खाना बनता है और अंदर ग्राहक बैठाए जाते हैं।
इसी तरह अपना बाजार के बाहर पड़ाव रोड पर ठेले वालों ने कब्जे पे कब्जे कर रखे हैं। यानी एक एक ठेले के आगे तीन तीन ठेले लगाकर आधा रास्ता रोक रखा है। आगे दिखावे के लिए एक ठेला लगा हुआ है लेकिन इसके पीछे दो दो ठेले और रखकर कब्जा कर रखा है। कुछ ठेले वालों ने तो ठेले के पीछे शो रूम जैसी कैबिने तक बना ली हैं।
लेकिन नगर निगम को ये अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
पड़ाव में हरवक्त ट्रैफिक का जबरदस्त दबाव रहता है लेकिन अपना बाजार के बाहर और बायीं तरफ न्यू मैजेस्टिक सिनेमा रोड पर अतिक्रमियों को हटाने की हिम्मत नगर निगम अब तक नहीं जुटा पाया है।

अपना बाजार ने बमुश्किल छुड़ाई थी अपनी जमीन

यहां गौरतलब है कि बरसों पहले अपना बाजार की दायी तरफ वाली जमीन खुली ही पड़ी थी। कुछ लोगों ने यहां रातोरात दुकानें बना लीं। इस पर अपना बाजार प्रबंधन ने बमुश्किल ये दुकानें तुडवाकर अपनी जमीन बाउंड्रीवाल बनवाकर सुरक्षित की थी।

Check Also

 29 अक्टूबर मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, गोपाष्टमी पूजन, वार मंगलवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, रवि …