Breaking News
Home / breaking / टिशू पेपर में छिपाकर ला रहे थे सोना, आईफोन भी जब्त, एयरपोर्ट पर दो यात्री पकड़े

टिशू पेपर में छिपाकर ला रहे थे सोना, आईफोन भी जब्त, एयरपोर्ट पर दो यात्री पकड़े

नई दिल्ली। दिल्ली एयपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो यात्रियों को रोका है। खुफिया सूचना पर ग्रीन चैनल के बाहर निकलने पर तुर्कमेनिस्तान से दिल्ली जा रहे दो यात्रियों को टीम ने रोका। जिनके पास तुर्कमेनिस्तान का पासपोर्ट था।
एक्स-रे सामान के दौरान कुछ संदिग्ध तस्वीरें देखी गईं। जब टीम ने सामान की जांच की तो आभूषण बरामद हुए, जो एक टिशू पेपर में थे। जिनका वजन कुल 538 ग्राम सोने का माना जा रहा है। दोनों सीलबंद टिशू पेपर पाउच में छिपाए गए थे। साथ ही चार आईफोन 16 प्रो बरामद हुए हैं।

Check Also

 29 अक्टूबर मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, गोपाष्टमी पूजन, वार मंगलवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, रवि …