Breaking News
Home / breaking / डबल डेकर क्रूज में सफर का लिया आनंद, स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का किया सम्मान

डबल डेकर क्रूज में सफर का लिया आनंद, स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का किया सम्मान


पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

 

अजमेर। सर्किट हाउस में आज पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे संवाद किया और उनसे संगठन जुड़े कार्य को लेकर गहन चर्चा की। इसके बाद राठौड़ सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आनासागर झील में डबल डेकर इलेक्ट्रिक क्रूज में सफर करने का आनंद उठाया।

 

सर्किट हाउस में पार्षद लक्ष्मी बुंदेल का जन्मदिन मनाया और केक काटा। राठौड़ सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने लक्ष्मी बुंदेल को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान 68 वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अजमेर का नाम रोशन करने वाली जेनिस मनोज ओझा को पूर्व आरटीडीसी चैयरमैन राठौड़ ने शुभकामना दी और माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान पीसीसी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजुकमार जयपाल, अजमेर डेयरी अध्यक्ष व अजमेर सांसद प्रत्याशी रहे रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती, अजमेर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व दक्षिण से विधायक प्रत्याशी द्रोपदी कोली, पार्षद नोरत गुर्जर, निवर्तमान महासचिव गुलाम मुस्तफा, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल वाहिद मोहम्मद, लक्ष्मी धोलखडिया, चंदन सिंह, सेवादल देहात अध्यक्ष जय शंकर चौधरी, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, तौफीक खान, पंकज छोटवानी, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, गणेश चौहान, विजय नागौरा, आरिफ खान, सुमित मित्तल, मनीष सेन, यूनुस शेख, विवेक कड़वा, शमशुद्दीन, हेमराज खारोलिया, विकास चौहान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …