Breaking News
Home / breaking / नया धंधा : रात को घरों में फेंकते हैं सांप, सुबह पकड़ने के लिए मोटी वसूली

नया धंधा : रात को घरों में फेंकते हैं सांप, सुबह पकड़ने के लिए मोटी वसूली

Demo pic

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर की एक पॉश कॉलोनी में रात के अंधेरे में लोगों के घरों में सांप फेंक कर सुबह उसे पकड़ कर संबंधित से अच्छी खासी राशि लेने का खतरनाक मामला सामने आया है।

इस कॉलोनी में रहने वाले अमित खंडेलवाल के घर में आज सुबह एक सांप घुसने का प्रयास कर रहा था। इन्हीं के पास में रहने वाले देशमुख सुबह की सैर करने निकले थे। उन्होंने सांप को उनके घर में घुसते हुए देखा और उन्हें सूचना दी।

इसके बाद वह सीधे अपने घर पहुंचे तथा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखें, तो उसमें जो दिखा उससे वह चौंक गए रात के समय इस कॉलोनी में मोटर साइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति मोटर साइकिल से आते हैं और थैली से सांप निकालकर किसी के भी घर के सामने फेंक जाते हैं। वह किसी के घर में घुस जाता है और सुबह वही पकड़ने को पहुंच जाते हैं तथा 500 से लेकर 2500 रुपए तक सांप पकड़ने के ले जाते हैं।

 

 

काॅलोनी के लोगों ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों उनकी काॅलोनी में कई घरों में सांप निकले हैं। आज सीसीटीवी फुटेज से यह अत्यधिक गंभीर और खतरनाक बात सामने आई है। उन्होंने इन लोगों पर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है, क्योंकि ऐसे लोगों द्वारा पैसा कमाने के इस तरीके से किसी की जान को भी खतरा हो सकता है। इसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर भी चल रहा है।

काॅलोनी के लोगों ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों उनकी काॅलोनी में कई घरों में सांप निकले हैं। आज सीसीटीवी फुटेज से यह अत्यधिक गंभीर और खतरनाक बात सामने आई है। उन्होंने इन लोगों पर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है, क्योंकि ऐसे लोगों द्वारा पैसा कमाने के इस तरीके से किसी की जान को भी खतरा हो सकता है। इसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर भी चल रहा है।

Check Also

चाकू लेकर रील बनाने वाला गिरफ्तार, कान पकड़ मांगी माफी, उठक-बैठक लगाई

शाहपुरा। जिले के शक्करगढ़ थाने की अमरगढ़ पुलिस चौकी के पुराने भवन में चाकू हाथ …