Breaking News
Home / breaking / सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द सिक्किम ने पत्रकारों को किया सम्मानित

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द सिक्किम ने पत्रकारों को किया सम्मानित

 

गंगटोक। प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत, रजिस्ट्रार, एसपीयू (सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी), गंगटोक ने 15 सितंबर, 2024 को लघु कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्रेस क्लब ऑफ सिक्किम राज्य की कार्यकारी समिति के सदस्यों सहित सिक्किम राज्य के 50 पत्रकारों को सम्मानित किया।

पत्रकारिता पर टर्म कोर्स, प्रेस क्लब ऑफ सिक्किम द्वारा 13 से 15 सितंबर, 2024 तक SICUN, सिक्किम राज्य सहकारी संघ में आयोजित किया गया। प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार रावत ने आईआईएमसी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मृणाल चटर्जी सहित देश के संसाधन व्यक्तियों और मीडिया शिक्षकों और प्रसिद्ध पत्रकारों का भी खादा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. मृणाल चटर्जी ने प्रोफेसर (डॉ.) रमेश कुमार रावत को अपनी पुस्तक “अंडरस्टैंडिंग मीडिया इन न्यू नॉर्मल टाइम्स” भेंट की।

इन पत्रकारों को सम्मानित किया

श्री. भीम रावत, अध्यक्ष, श्री समीर हैंग लिम्बु, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री. दिली राम दुलाल- महासचिव, श्री रुद्र कौशिक, उपाध्यक्ष, श्री बिकास छेत्री, उपाध्यक्ष, श्री रॉबिन शर्मा, उपाध्यक्ष, श्री जगन दहल, कोषाध्यक्ष, श्री एरन राय, साहित्य सचिव, श्री बिष्णु नियोपेनी, खेल सचिव, श्रीमती। सुसमा छेत्री, सहायक कोषाध्यक्ष, श्री पंकज ढुंगेल, प्रचार सचिव, श्री निर्मल मंगर, सांस्कृतिक सचिव, प्रेस क्लब सिक्किम राज्य के श्री सुभाष तमांग ओएस।

 

इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) रमेश कुमार रावत ने पत्रकार नंद लाल शर्मा, भावना राय, सुबेन प्रधान, सुष्मिता भुजेल, नर बहादुर छेत्री, अनुशीला शर्मा, अर्चना प्रधान, सोनू तमांग, दिलीप कार्की, आदित्य हैंग लिंबू को भी सम्मानित किया।

सूरज लिंबू, बलराम भुजेल, भीम बहादुर सुनार बिस्वा, मोहन कुमार कार्की, नीमा लामू तमांग, सरोज गुरुंग, अमृता गुरुंग, दीपेन छेत्री, मनिता तमांग, आनंद बस्नेत, दुर्गा शर्मा, अटल अधिकारी, अर्चना तमांग, आनंद बस्नेत, अर्चना तमांग, सुरेश राय, अजूबा बरैली, पारबती शर्मा, अनिकेत शर्मा, मेनुका स्टेला राय, सृष्टि प्रधान, सूरज शर्मा, प्रीतम लामा, निर्मला छेत्री, महेंद्र सेवा (दारजी), किशन छेत्री, सुशील राय और मधु पीडी। शर्मा. ये पत्रकार प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और समाचार एजेंसियों से हैं।

Check Also

9 नवम्बर शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, रात …