Breaking News
Home / breaking / घूसखोर ट्रैफिक पुलिस वालों का वीडियो वायरल, बनाया अनोखा ठिकाना

घूसखोर ट्रैफिक पुलिस वालों का वीडियो वायरल, बनाया अनोखा ठिकाना

नई दिल्ली। ट्रैफिक पुलिस घूस लेने के मामले में सबसे ज्यादा बदनाम है, फिर चाहे वह किसी भी राज्य की हो। अब दिल्ली में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद राजनिवास ने तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

आरोपी पुलिस वाले कल्याणपुरी सर्किल के हैं। गाजीपुर थाने के सामने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक झोपड़ी बना रखी थी। इस झोपड़ी में वाहन चालक चालान से बचने के लिए रिश्वत देते थे। रिश्वत जमा करने के बाद पैसों को यह पुलिसकर्मी आपस में बांट लेते थे। इसी से जुड़े दो वीडियो वायरल हुए हैं। इसमें एक वाहन चालक पैसे से भरा पर्स रखकर चला जाता है। बाद में पुलिसकर्मी उसमें से पैसे निकालकर गिनता है। दूसरे वीडियो में तीनों पुलिसकर्मी पैसे को आंपस में बाटते हुए दिखाई देते हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कल्याणपुरी सर्कल के हैं। वीडियो वायरल होने के बाद राजनिवास ने इन पर संज्ञान लिया और प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ व्यापक विभागीय जांच भी की जा रही है।

Check Also

19 सितम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

अश्विन मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081,  शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन, सुबह 12.40 …