Breaking News
Home / breaking / निहंगों ने फैलाई दहशत, घर में घुसकर तलवार से काटा, मची चीख-पुकार

निहंगों ने फैलाई दहशत, घर में घुसकर तलवार से काटा, मची चीख-पुकार

तरनतारन। पंजाब के तरनतारन के कस्बा पट्टी में छह निहंगों ने तलवार से काटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। वहीं, हमले में मृतक व्यक्ति का बेटा और भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान शम्मी पुरी के तौर पर हुई है। वहीं निहंगों के हमले में शम्मी पुरी का बेटे करण पुरी और भाई राजन पुरी घायल हुए हैं।

घटना पट्टी के वार्ड नंबर 6 की है। मृतक शम्मी किराने की दुकान करता था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि दोपहर में छह निहंग इनोवा कार में सवार होकर उनके घर पर आ धमके। उन्होंने आते ही शम्मी को आवाज दी। आवाज सुनकर शम्मी उनके पास आया। निहंगों ने शम्मी से धक्का मुक्की शुरू कर दी। घर में उस समय शम्मी का बेटा करण पुरी भी था। पिता से बदतमीजी होती देख वह बीच बचाव करने लगा। इतने में निहंगों ने तलवारें निकाल लीं।

यह भी देखें

जयपुर में भी होती है बुलेट की पूजा

 

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि निहंगों ने रुपयों के लेनदेन में शम्मी पर हमला किया है। निहंग बार-बार शम्मी से रुपये देने के लिए कह रहे थे। कई बार उन्होंने फोन पर धमकियां भी दी थीं, लेकिन परिवार ने सोचा नहीं था कि वे ऐसे आकर हमला कर शम्मी को जान से मार देंगे।
बेटे की बाजू काटी, छुड़वाने आए लोग
निहंगों ने सबसे पहले शम्मी पर तलवार से महला किया। बीच बचाव करने आए बेटे की कलाई काट दी। बचाव के लिए आए भाई पर भी निहंगों ने तलवार से हमला कर दिया। हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पड़ोसियों का साथ देते हुए निहंगों के खिलाफ डंडे और पत्थर उठा लिए। इसके बाद भी जब निहंग डटे रहे तो लोगों ने ईंटें मारकर उन्हें वहां से भगाया। इसी बीच शम्मी का खून ज्यादा बह जाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। शम्मी को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
थाना सिटी के प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि कुछ व्यक्तियों का शम्मी पुरी के साथ पैसों का लेन-देन था। शम्मी पर 1.75 लाख रुपये का कर्जा था। इसके चलते निहंग बाना पहने कुछ लोग आए और घटना को अंजाम दिया। तरनतारन के एसएसपी अश्वनी कपूर भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्हें देख इलाका निवासियों ने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद वे मौके से अधिकारियों के साथ बातचीत कर चले गए।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …