चंडीगढ । फरीदाबाद पुलिस लाइन में तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर (एसआई) ने अपने भाइयों के साथ मिलकर सेक्टर-21 डी के सरकारी स्कूल में तैनात टीचर पति को जमकर पीटा। इसी स्कूल में कार्यरत एक अन्य टीचर ने इस पिटाई का वीडियो बना लिया। पुलिस ने टीचर पति की शिकायत पर महिला सब इंस्पेक्टर पत्नी पर मामला दर्ज कर लिया है। रोहतक निवासी हितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 साल पहले उसकी शादी हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत सुनीता के साथ हुई थी। उनका एक सात साल का बेटा भी है। वह खुद सेक्टर-21डी स्थित सरकारी स्कूल में साइंस टीचर के पद पर है। सुनीता बेटे के साथ पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टर में रह रही है। हितेंद्र और सुनीता के बीच में काफी समय से मतभेद चल रहा है। सुनीता का आरोप है कि हितेंद्र किसी अन्य के साथ अलग रह रहा है, जो पिछले सात-आठ माह से घर नहीं आ रहा।11 अप्रैल को सुनीता के भाई मनीष और बलवंत पुलिस लाइन आए थे। ये तीनों हितेंद्र को समझाने उनके स्कूल पहुंच गए। आरोप है कि बातचीत के दौरान हितेंद्र ने पत्नी सुनीता को तमाचा मार दिया। इसके बाद मनीष, बलवंत और सुनीता ने मिलकर हितेंद्र की पिटाई कर दी। इस दौरान स्कूल की एक महिला टीचर ने मोबाइल में इस घटना की वीडियो बना ली। पुलिस ने वीडियो क्लिप और हितेंद्र की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …