Breaking News
Home / breaking / आज से तीन दिनों तक ताजमहल में प्रवेश निःशुल्क, शाहजहां मुमताज का है 369वां उर्स

आज से तीन दिनों तक ताजमहल में प्रवेश निःशुल्क, शाहजहां मुमताज का है 369वां उर्स

आगरा : 6 फरवरी से शाहजहां और मुमताज का 369वां उर्स शुरू हो रहा है. ऐसे में मंगलवार दोपहर से 8 फरवरी सूर्यास्त तक ताजमहल में सभी देशी-विदेशी सैलानियों का प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा.
साल भर में सिर्फ शाहजहां और मुमताज के उर्स के मौके पर ताजमहल के भीतर तहखाने में मौजूद शाहजहां और मुमताज की असली कब्र सभी पर्यटकों के लिये खोली जाती हैं. इन कब्रों को देखने के लिये देसी-विदेशी पर्यटक लंबे समय से इंतजार करते हैं.

शाहजहां और मुमताज का उर्स मंगलवार से शुरू हो रहा है. जो की तीन दिनों तक चलाया जाएगा. तीनों दिन अलग-अलग रस में अदा की जाती है. घुशल, संदिल और चादरपोशी की जाती है.

 

यह भी देखें

 

पूरे साल में सिर्फ एक बार शाहजहां और मुमताज के उर्स पर ताजमहल तहखाने के भीतर मौजूद असली कब्र आम लोगों के लिये खोली जाती है.इन क़ब्रो को देसी-विदेशी पर्यटक देखने के लिए पहले से ही इंतजार करते हैं. इस दौरान ताजमहल के भीतर नमाज अदा करने के बाद आम लोगों की एंट्री निशुल्क खोल दी जाती है.

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …