अयोध्या : 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में रहने की तैयारी कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अब अयोध्या की ब्रांडिंग कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन लैंड डेवलपर कंपनी और ज्वेलरी की ब्रांडिंग कर रहे है. लेकिन जानकार बताते हैं कि इसका लाभ अयोध्या वासियों को भी मिलना तय है. दरअसल, 9 फरवरी को महानायक अमिताभ बच्चन अयोध्या रहे हैं. जहां आभूषण जगत का एक नामी ब्रांड यहां अपना शोरूम खोलेगा. जिसका शुभारंभ करने अमिताभ बच्चन अयोध्या आ रहे हैं.
कल्याण ज्वेलर्स अपना 250वां शोरूम धर्मनगरी अयोध्या में खोलने जा रहा है. राम मंदिर से मात्र 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित अयोध्या सिविल लाइन चौराहे पर इस शोरूम का शुभारंभ होगा.
यह भी देखें
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बदली अयोध्या की तकदीर
हालांकि अयोध्या ने वह समय भी देखा है जब बड़े-बड़े ब्रांड यहां आने से कतराते थे, लेकिन साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए मंदिर के पक्ष में जब से निर्णय दिया है तब से पूरे देश-दुनिया के लोग यहां पर अपना होटल, इंडस्ट्री, घर बनाना चाहते हैं. इतना ही नहीं फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों की बड़ी कंपनियां प्रभु राम की नगरी में निवेश कर रही है.