सम्भल। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की तरह संभल जिले में भी, एक स्कूल टीचर ने एक छात्र को दूसरे समुदाय के बच्चे से पिटवा दिया है।
बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. नफरत की यह विष बेल स्कूलों तक पहुंच रही है जो किसी भी सूरत में देश के लिए सही नहीं कहा जा सकता।
सम्भल के इस स्कूल में टीचर इस बात से नाराज थी कि बच्चे ने उसके सवाल का जवाब नहीं दिया.
इसके बाद उसने एक दूसरे समुदाय के बच्चे से उसे तीन चांटें मरवाए. बच्चे ने जब घर पहुंचकर परिजनों को यह बात बताई तो वे थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी.
मामला सामने आने के बाद एसपी ने टीचर के गिरफ्तारी का आदेश दिया है। उधर, बच्चे के पिता ने स्कूल और टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि भरी क्लास में उनके बच्चे की पिटाई एक छात्र से करवाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया. स्कूल प्रबंधन ने भी एक्शन लेते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है.
एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पिता की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैं.