Breaking News
Home / breaking / सविनय अवज्ञा आन्दोलन : शिक्षा निदेशालय में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ बीकानेर ने दिया धरना

सविनय अवज्ञा आन्दोलन : शिक्षा निदेशालय में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ बीकानेर ने दिया धरना

बीकानेर /अजमेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की विभिन्न मांग पत्रों पर कार्यवाही नहीं करने के विरोध में मंगलवार को सविनय अवज्ञा आन्दोलन के तहत शिक्षा निदेशालय परिसर में कर्मचारियों ने धरना देकर सरकार को आगाह किया।
 इससे पूर्व संघ ने धरने का नोटिस दिनांक 05.09.2023 को शिक्षा निदेशक को दिया था। जिसकी प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी क़ल्ला ,मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित उच्चाधिकारियों को दे दी गई थी। जिसमें स्पष्ट कर दिया गया था कि दिनांक 11 सितम्बर 2023 तक कार्यवाही सम्पन्न कर संघ को सूचित करावें अन्यथा संघ द्वारा चरणबद्ध तरीके से सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया जावेगा।
 जिसके तहत प्रथम चरण में दिनांक 12 सितम्बर 2023 मंगलवार को मजबूर होकर एक दिवसीय धरना शिक्षा निदेशालय परिसर के कर्मचारी मैदान में धरना दिया गया।
अजमेर संभागाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि धरना कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में  प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक  दिया गया धरने के दौरान माँगो के लिए नारेबाजी एवं प्रदर्शन भी किया गया।
 धरना स्थल पर राजेश व्यास, गिरजा शंकर आचार्य,ओम विश्नोई, विष्णु दत्त पुरोहित,कमलेश हर्ष, बंशीलाल जोशी,शिव कुमार सारस्वत,नीरज भटनागर,राजेश दैया,उमेश आचार्य, मुरारी ठाकुर,कैलाश सिंह कविया,शरद् चौधरी, मदनमोहन व्यास , राजा राम यादव,राकेश पुरोहित,शिव कुमार कल्ला,ब्रजेश मिश्रा आदि ने संबोधित किया। इस धरने में प्रदेश के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने उपस्तिथि दर्ज की ।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने बताया कि यह धरना इन मांगों को लेकर दिया गया वे है-
1.अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक) की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी 2023-24 सम्पन्न करने के संबंध में (राजस्थान लोक सेवा आयोग से 1986 में चयनित कनिष्ठ लिपिकों,  तथा दो या दो से अधिक सन्तान प्रकरणों एवं विभिन्न कारणों से वंचित रहे मामलों को शामिल करते हुए।
2. पीईईओ एवं यूसीईईओ कार्यालयों में प्रशासनिक स्तर पर सुदृढ करने एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का अतिरिक्त सृजन करने हेतु।
3. क्रमोन्नत समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पद सृजन/स्वीकृत करने हेतु।
4. शालाओं के कार्यरत मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारियों के लिए 5 दिवसीय कार्य सप्ताह घोषित करने
5. शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का 11सूत्रीय मांग पत्र दिनांक 20.04.2022 में की गई मांगों के सम्बन्ध में
6. जीपीएस, गैर सरकारी स्कूल प्रकोष्ठ, नियुक्ति प्रकोष्ठ, विभागीय जांच, गुणवता एवं नवाचार प्रकोष्ठ आदि के आदेशों को प्रत्याहरित करने के सम्बन्ध में।
7. राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्या समीक्षा केन्द्र (वीएसके) की स्थापना शिक्षा निदेशालय परिसर बीकानेर में करने एवं संचालित करने के सम्बन्ध में।
8. स्व. दिनेश कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक राजकीय मा.वि. दांतिल कोठपुतली के आत्महत्या सम्बन्धी प्रकरण में आत्महत्या में संलग्नता/अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के आरोपियों की विभागीय जांच 16 सी.सी.ए. में करवाने के सम्बन्ध में।

Check Also

28 सितंबर शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

अश्विन मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन, दोपहर …