नई दिल्ली. शेयर बाजार में राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी और आशीष कचौलिया जैसे दिग्गजों का नाम सुप्रसिद्ध है. ऐसे ही एक और निवेशक हैं जिनकी नाम भी किसी मामले में इनसे कम नहीं है. हम बात कर रहे हैं विजय केडिया (Vijay Kedia) की. भारतीय बाजार को लेकर आशावादी रहने वाले इस दिग्गज ने एक पैनी स्टॉक से 5 महीने में 48 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा बना लिया है. उनके पास 19.29 रुपये की औसत कीमत पर इस कंपनी के 1.3 करोड़ शेयर हैं.
विजय केडिया ने करीब 25.07 करोड़ रुपये में इस कंपनी के 1.3 करोड़ शेयर खरीदे थे. इसमें से 1 करोड़ शेयर इसी साल मार्च में खरीदे थे. तब इस शेयर की कीमत 14.95 रुपये थी. इसके बाद जून में 30 लाख शेयर और 33.75 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे. इससे केडिया का प्रति शेयर औसत 19.29 रुपये हो गया. अब यह शेयर की कीमत 56.8 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
यानी उन 1.3 करोड़ शेयरों की कीमत अब 78.34 करोड़ रुपये हो गई है. केडिया के पास मौजूद कुल शेयरों की मौजूदा कीमत में से खरीद की औसत कीमत को घटा दिया जाए तो वैल्यू 48,76,50,000 आती है. यानी 6 महीने में से भी कम समय में केडिया ने 19 रुपये के स्टॉक से 48 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा बना लिया.
कौनसी कंपनी में किया निवेश
जिस कंपनी के शेयरों में केडिया ने निवेश किया है उसका नाम पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड है. पटेल इंजीनियरिंग एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह पुल, बांध, सुरंग, सड़क, इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर और अन्य तरह के सिविल इंजीनियरिंग काम करती है.
कंपनी ने हाल ही में साझा रूप से मध्य प्रदेश जल निगम के शहरी इंफ्रा डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाई है. यह प्रोजेक्ट 1275 करोड़ रुपये का है. इस कॉन्ट्रेक्ट में पटेल इंजीनियरिंग का हिस्सा 446 करोड़ रुपये का है. इस कॉन्ट्रेक्ट में पटेल इंजीनियरिंग का हिस्सा 446 करोड़ रुपये का है.
कंपनी के वित्तीय आंकड़े
कंपनी के वित्तीय आंकड़ों की बात करें तो इसका मार्केट कैप 4300 करोड़ रुपये है. इसके स्टॉक का 3 साल का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 67 फीसदी रहा है. वित्त वर्ष 23 के मुकाबले वित्त 24 की पहली तिमाही में कंपनी की शुद्ध कमाई 24.20 फीसदी बढ़कर 1119 करोड़ रुपये हो गई और शुद्ध मुनाफा 16.22 फीसदी बढ़कर 43 करोड़ रुपये हो गया.
वित्त वर्ष 23 में कंपनी का कुल मुनाफा वित्त वर्ष 22 के मुकाबले 154 फीसदी बढ़कर 183 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. समान अवधि की तुलना में कंपनी की कमाई भी 24.32 फीसदी बढ़कर 4202 करोड़ रुपये हो गई थी.