वाराणसी. अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2023) को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. एक जुलाई से शिव भक्त बाबा बर्फानी की यात्रा शुरू करेंगे. खास बात होगा कि इस बार शिव भक्तों को अमरनाथ यात्रा के दौरान बनारस के मशहूर जायके भी चखने को मिलेंगे. इसके लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस से 100 सेवादारों का जत्था अगले दो दिन बाद वहां के लिए रवाना होगा.
यह सेवादार अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बनारसी पूड़ी-कचौड़ी, ठंडाई और पान का स्वाद चखने के लिए पेश करेंगे. इसके लिए पहलगाम के रास्ते पहले पड़ाव यानी चंदनवाड़ी पर कैंप लगाया जाएगा. श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति इस कैंप को चलाएगी.
समिति के अध्यक्ष और समाजसेवी दिलीप सिंह बंटी ने बताया कि पूरे एक महीने तक श्रद्धालुओं को बनारसी व्यंजन परोसा जाएंगे. इसमें पूड़ी-कचौड़ी, पान और ठंडाई के अलावा पाव भाजी, इडली-डोसा सहित अन्य व्यंजन शामिल रहेंगे. इस कैंप में रहने और खाने-पीने की व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क होगी