नई दिल्ली. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके योगदान की वजह से पतंजलि आयुर्वेदा आज इतनी बड़ी कंपनी बन पाई है. आमतौर पर पतंजलि के साथ बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का ही नाम जुड़ता है. इन्होंने इस कंपनी को आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. आचार्य बालकृष्ण कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं और बाबा रामदेव इस कंपनी का चेहरा.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पतंजलि की शुरुआत के लिए एक महिला ने बाबा रामदेव को 50-60 करोड़ रुपये का लोन दिया था.इन्ही पैंसों की बदौलत इस कंपनी की शुरुआत हुई थी. पैसे देने वाली महिला का नाम सुनीता पोद्दार है. उन्होंने यह रकम पर्सनल लोन की तरह बाबा रामदेव को दी थी.
डीवीडी देखकर सीखा था योग
दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक
आज वह पतंजलि आयुर्वेदा की दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदार हैं. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, 2011 में उनके व उनके पति के पास मिलाकर कंपनी में 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. गौरतलब है कि करीब 92 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी आचार्य बालकृष्ण के पास है.