पर्यटन कारोबारियों की मानें तो पर्यटन कारोबार अच्छा चल रहा है। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। होटलियर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर का कहना है कि मनाली का सीजन बूम पर आ गया है।
आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इन दिनों अधिकतर होटलों के 70 से 80 प्रतिशत कमरे पैक चल रहे हैं। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस औक्टा का कहना है कि पर्यटन सीजन यौवन पर है। जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं। मई में ही अब तक करीब 28 हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं।
विश्वभर में पहचान रखने वाली पार्वती घाटी से अब पर्यटक मुंह मोड़ने लगे हैं। मई के तीसरे हफ्ते में यहां पर पर्यटक आधे से भी कम रह गए हैं। पहले हफ्ते में पार्वती घाटी में 2420 पर्यटक वाहन, दूसरे में 1920 पर्यटक वाहन आए। जबकि तीसरे हफ्ते में सिर्फ 724 वाहनों में पर्यटक मणिकर्ण-कसोल पहुंचे। पिछले हफ्ते मनाली में 24,599 पर्यटक वाहनों ने अटल टनल रोहतांग में प्रवेश किया।
समर सीजन के चलते इन दिनों कुल्लू-मनाली की वादियां सैलानियों से गुलजार हैं। राफ्टिंग प्वाइंट्स पर दिनभर सैलानियों की चहल-पहल देखी जा सकती है। पार्वती घाटी में पर्यटकों के साथ हो रहे हादसों का असर कारोबार पर दिखने लगा है। पीक समर सीजन के दौरान भी पार्वती घाटी में पर्यटकों की संख्या का घटना चिंता का विषय है।