Breaking News
Home / breaking / नहीं लगेगा 1 भी धेला, घर बैठे डॉक्टर को बताएं बीमारी, लिखवाएं पर्चा

नहीं लगेगा 1 भी धेला, घर बैठे डॉक्टर को बताएं बीमारी, लिखवाएं पर्चा

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई ऑनलाइन टेलीमेडिसिन सर्विस, ई-संजीवनी (eSanjeevani) का लाभ अब तक 10 करोड़ लोग उठा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ई-संजीवनी को लाइफ सेविंग सर्विस बताया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि ई-संजीवनी ऐप देश के आम आदमी, मध्‍यम वर्ग और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के बहुत काम आ रहा है. ई-संजीवनी पोर्टल (eSanjeevani OPD) या ऐप पर खुद को रजिस्‍टर कर देश का कोई भी नागरिक ऑनलाइन डॉक्‍टर से परामर्श प्राप्‍त कर अपना इलाज करा सकता है.
ई-संजीवनी के तहत टेलीकंसल्टेशन सेवाओं के दो घटक हैं. ई-संजीवनी और ई-संजीवनी ओपीडी (eSanjeevani OPD). ई-संजीवनी एक टेलीमेडिसिन सेवा है जिसे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य पहल के तहत डॉक्टर से डॉक्टर के बीच बातचीत के लिए लागू किया गया है. इसका उद्देश्य आयुष्मान भारत के तहत स्थापित सभी 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र को जोड़ना है.
ई-संजीवनी ओपीडी के जरिए मरीज डॉक्‍टर से ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं. उन्‍हें अपने घर से अस्‍पताल जाने की जरूरत नहीं होती है. वे अपनी बीमारी को डॉक्‍टर को बताकर परामर्श प्राप्‍त कर सकते हैं. ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल और सिस्टम को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) ने तैयार किया है.

आप भी उठा सकते हैं फायदा

ई-संजीवनी ओपीडी का फायदा देश का हर नागरिक उठा सकता है. इसे अप्रैल 2020 में COVID महामारी के दौरान लॉन्च किया गया था. यहां, मरीजों को डॉक्टर टेलीकंसल्टेशन मुफ्त में दिया जाता है. अगर आप इस सर्विस का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं तो आपको eSanjeevani OPD पोर्टल या ऐप पर रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा.

ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://esanjeevaniopd.in/Home पर जाएं.
  • होमपेज पर, Patient Registration  टैब पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और “Send OTP” बटन पर क्लिक करें.
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी को निर्धारित स्‍थान पर दर्ज करें.
  • अब रोगी पंजीकरण फार्म खुल जाएगा. यहां सभी विवरण भरें. पहले के कोई हेल्‍थ रिकॉर्ड हैं तो उन्‍हें अपलोड करें. अब टोकन के लिए क्लिक करें.
  • SMS  से पेशेंट आईडी और टोकन मिलेगा.
  • एसएमएस मिलने पर ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल के होमपेज पर मौजूद “Patient Login” टैब पर जाकर लॉगिन करना होगा.
  • टोकन नंबर के साथ मोबाइल नंबर या रोगी आईडी दर्ज करके Login  बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपको स्क्रीन पर एक वेटिंग रूम का पॉप-अप दिखेगा. यहां पर इंतजार करें.
  • कुछ समय बाद आपकी स्क्रीन पर Call Now  का बटन एक्टिवेट होगा .
  • इस पर क्लिक करके आप वीडियो कॉल कर सकते हैं.
  • कॉल करने पर डॉक्टर आएंगे  जिनसे आप कंसल्ट कर सकते हैं.
  • कंसल्टेशन के बाद आपको प्रिस्क्रिप्शन भी मिल जाएगा.

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …