सतना. सतना जिले में अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. यहां तीन मासूम बच्चियां पुलिस के पास पहुंचीं और मां को कथित अपहरणकर्ता से मुक्त कराने की गुहार लगाने लगीं. बच्चियों ने पुलिस से कहा कि मां को छोड़ने के बदले एक शख्स दस लाख रुपये मांग रहा है. उन्होंने पुलिस को बताया कि मां के साथ उनका डेढ़ साल का दुधमुंहा बच्चा भी है.
इस मामले में गुहार लगाने बच्चियों के साथ उनका पिता और दादी भी थाने पहुंची थीं. उनका कहना है कि एक युवक राजनीतिक शरण के चलते पत्नी को छोड़ नहीं रहा. ये पूरा मामला सतना के खरामसेड़ा गांव का है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि महिला का अपहरण नहीं हुआ. वह पति की प्रताड़ना के चलते उसके साथ नहीं जाना चाहती.
बच्चियों की मां 14 जनवरी को डेढ़ साल के भाई के साथ ननिहाल झिरिया गांव गई थी. लेकिन, वह अब तक वापस नहीं लौटी है. महिला जब घर नहीं लौटी तो पति सुरेश ने उसे हर जगह तलाश किया. उसके बाद उसने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस बीच सुरेश को पता चला कि पत्नी और बच्चा अमरपाटन थाना इलाके में हैं. वे बिगौड़ी गांव में किसी राजकिशोर पटेल के घर मे हैं. इसके बाद सुरेश परिजनों के साथ सरपंच को लेकर बिगौड़ी पहुंचा.
पति ने युवक पर लगाए सनसनीखेज आरोप
सुरेश ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि राजकिशोर ने उसके साथ मारपीट की. उसने पत्नी से मिलने नहीं दिया और बच्चियों को भी घर से भगा दिया. संतोष ने सनसनीखेज आरोप भी लगाए. संतोष का कहना है कि राजकिशोर पत्नी को छोड़ने के बदले में दस लाख रुपये मांग रहा है. वह पत्नी को दस लाख रुपये में खरीदने का दावा कर रहा है. इधर, बच्चियों का भी कहना है कि आरोपी ने मां को देने के बदले दस लाख रुपये मांगे.
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि पति की शिकायत मिलने के बाद महिला और उसकी मां को थाने बुलाया गया था. महिला का कहना है कि उसने पति की प्रताड़ना के चलते घर छोड़ा है. वह पति के साथ रहने को तैयार नहीं. पुलिस ने परिवार परामर्श क्रेंद के माध्यम से भी रजामंदी के प्रयास किए, मगर महिला पति के साथ जाने को राजी नहीं हुई. पुलिस का दावा है कि महिला को बेचने के आरोप प्रमाणित नहीं हुए हैं. महिला अपने मायके में है.