Breaking News
Home / breaking / अजमेर उर्स में शिरकत करने पाकिस्तान के जायरीन का दल 24 को आएगा

अजमेर उर्स में शिरकत करने पाकिस्तान के जायरीन का दल 24 को आएगा

 

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पडौसी मुल्क पाकिस्तान के जायरीनों का दल ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें सालाना उर्स में शिरकत करने आएगा।

अजमेर क्लक्टर अंशदीप ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय से मिले निर्देशों के बाद आज उनको ठहराने की व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। अजमेर में पुरानी मंडी सैन्ट्रल गर्ल्स स्कूल में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के साथ सुरक्षा उपायों के साथ अन्य बातों को अन्तिमरुप देते हए आवश्यक कार्यो को 24 जनवरी के पहले पूरा करा लिया जाएगा।

 

उन्होने बताया कि पाक जत्था 24 जनवरी के बाद अजमेर आएगा। फिलहाल पौने पांच सौ जायरीनों के आने की प्रारम्भिक जानकारी है, लेकिन फाइनल संख्या बाद में ही पता चलेगी। उल्लेखनीय है कि पाक जत्था तीन साल बाद अजमेर उर्स में आएगा। कोरोनाकाल में इनका आना नहीं हुआ।

Check Also

चाकू लेकर रील बनाने वाला गिरफ्तार, कान पकड़ मांगी माफी, उठक-बैठक लगाई

शाहपुरा। जिले के शक्करगढ़ थाने की अमरगढ़ पुलिस चौकी के पुराने भवन में चाकू हाथ …