Breaking News
Home / breaking / बेंगलुरु एयरपोर्ट में चैकिंग के नाम पर उतरवाए महिला के कपड़े

बेंगलुरु एयरपोर्ट में चैकिंग के नाम पर उतरवाए महिला के कपड़े

बेंगलुरु। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महिला ने सवाल खड़े किए हैं। कृष्णा गढ़वी नाम की महिला ने ट्वीट किया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया। महिला ने बताया कि सुरक्षा चौकी पर सिर्फ अंडर गार्मेंट्स पहनकर खड़ा रहना बहुत ही अपमानजनक है और जिस तरह लोग देख रहे थे वैसी अटेंशन तो कोई महिला नहीं चाहेगी। कृष्णा गढ़वी ने कहा कि एयरपोर्ट पर एक महिला को स्ट्रिप करने की क्या जरूरत पड़ गई।

यह भी देखें

महिला के ट्वीट पर बेंगलुरु एयरपोर्ट की ओर से रिप्लाई भी आया है। एयरपोर्ट ने लिखा- नमस्ते कृष्णा, हमें आपको हुई परेशानी के लिए गहरा खेद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
हमने इस मामले को अपनी संचालन टीम के सामने रखा है और इसे CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा प्रबंधित सुरक्षा टीम को भी भेज दिया है, इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …