पेरिस। मध्य पेरिस में शुक्रवार को एक इमारत में हुए विस्फोट में 17 लोग घायल हो गए। विस्फोट होने से एक एक रिहायशी इमारत की ऊपरी मंजिल और छत उड़ गईं।
पेरिस के छठे जिले में हादसा के कारण गैस में विस्फोट है। पुलिस के अनुसार विस्फोट जारदीन दु लक्समबर्ग पार्क के निकट हुआ। गैस स्टोव में विस्फोट के चलते आसमान में घना धुएं का अंबार लग गया।
जिस इमारत में विस्फोट हुआ, वह रियू डी उजेस मार्ग पर पेरिस शेयर बाजार की इमारत व एएफपी समाचार एजेंसी की इमारत के निकट स्थित है। वहीं फेरांडी कलिनरी इंस्टीट्यूट के एक कर्मचारी ने कहा, ‘लोग बहुत भयभीत हो गए थे, उन्होंने सोचा कि ये बम धमाका है।’ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के कारण इस प्रतिष्ठित संस्थान की कुछ खिड़कियां टूट गईं।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …