नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी में उलेमाओं का अजीब फरमान सामने आया है। उलेमाओं ने आतिशबाजी को लेकर अहम फैसला लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि शादी में डीजे बजाने और आतिशबाजी करने वालों का बहिष्कार किया जाएगा, जो भी परिवार डीजे बजवाएगा और आतिशबाजी करेगा उसका भी बहिष्कार होगा। इसके अलावा कोई भी उलेमा निकाह में शामिल नहीं होगा। डीजे बजाने वालों की पहचान कर जनाजे में भी शामिल नहीं होंगे।
दरअसल, इससे पहले दादरी की नई आबादी से एक बारात जा रही थी, जिसमें डीजे बजनाया जा रहा था और आतिशबाजी हो रही थी। उसी दौरान डीजे और आतिशबाजी का दादरी के उलेमाओं ने विरोध शुरू कर दिया। उलेमाओं का कहना था कि इस्लाम में इस तरह की चीजें हराम मानी जाती है. जिसके बाद नोएडा स्थित दादरी के उलेमाओं ने इस संबंध जानकारी देते हुए अपने फैसला बताया।