Breaking News
Home / breaking / बांग्लादेशी आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पत्नी भी गिरफ्तार

बांग्लादेशी आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पत्नी भी गिरफ्तार

हरिद्वार। पिछले दिनों यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े बांग्लादेशी आतंकी अलीनूर की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में छिपकर रह रही उसकी पत्नी और तीन बच्चों को एलआईयू एवं रानीपुर पुलिस ने पकड़ लिया। रात भर खुफिया एजेंसी एवं पुलिस टीम महिला से आतंकी कनेक्शन को लेकर पूछताछ में जुटी रही।

देर रात स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में महिला को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर ली है। पुलिस का कहना है कि तीनों छोटे बच्चे भी मां के साथ जेल में ही रहेंगे। इसी माह यूपी एटीएस ने रानीपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था।

सामने आया था कि सहारनपुर निवासी कामिल एवं बांग्लादेशी अलीनूर बांग्लादेश से चल रहे गजवा ए हिंद मकसद के तहत देश में आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं और उन्हें आतंकी संगठन फंडिंग भी कर रहे थे। मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला कामिल पिछले कुछ वर्ष से यहां गांव दादूपुर गोविंदपुर में ही मकान बनाकर रह रहा था और वेल्डिंग का कार्य कर रहा था।

उसी ने ही सितंबर में यहां आए अलीनूर को गांव में इंतजार के घर कमरा किराए पर दिलवाया था। अलीनूर एवं कामिल की गिरफ्तारी की बात सामने आने पर स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया था। खुफिया एजेंसियां भी चौकस हो गई थी। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एलआईयू एवं रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव दादूपुर में रह रही आतंकी अलीनूर की पत्नी रहिमा 25 वर्ष एवं उसके तीन बच्चों को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद सभी को कोतवाली लाया गया।

 

महिला ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम हिरन थाना कोटालीपारा जिला गोपालंगज बांग्लादेश की रहने वाली है। एसपी सिटी ने बताया कि उसका बड़ा बेटा छह साल, बेटी तीन साल एवं छोटा बेटा आठ माह का है। महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, बच्चे भी उसी के साथ जेल में रहेंगे।

पत्नी को भी रखा भ्रम में

आतंकी संगठन से जुड़े अलीनूर ने अपनी पत्नी को भी भ्रम में रखा था। उसने पत्नी को बताया था कि वह आजकल दर्जी का कार्य कर रहा है और आसाम में रहने के दौरान उसने खुद को एक मदरसे में शिक्षक होने की बात पत्नी से कही थी। पत्नी की माने तो वह पिछले साल ही सीमा पार कर भारत आए थे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …