अजमेर । राजस्थान दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा नया बाजार स्थित द्रोपदिदेवी गर्ल्स सी.से.स्कूल में राजस्थान के गौरवशाली इतिहास,लोक संस्कृति, शिल्पकला , पुरातत्व आदि पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान के अतीत वर्तमान एवम् भविष्य के बारे में बच्चों को अवगत कराने के उद्देश्य से वर्ग ए की छात्राओ के लिए चित्र कला,निबन्ध,सुलेख,नारा लेखन एवम् रंग भरो प्रतियोगिताये आयोजित की गई । जिसमे स्कूल की छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम संयोजक अशोक टांक के अनुसार सभी प्रतियोगिताये दो वर्गों में आयोजित की गई । प्रतिभागियो को ड्राइंग शीट ,कलर आदि उपलब्ध कराये गए ।सभी वर्गों के सभी विजेताओ को पुरस्कृत किया जायेगा ।इस अवसर पर राजेंद्र गांधी ,रितेश गर्ग ,वर्तिका शर्मा,,नीरज पाण्डेय स्कूल स्टाफ निशा आसोपा,तनु श्रीवास्तव,माया धारीवाल सहित अन्य उपस्तिथ थे ।अंत में स्कूल प्राचार्य रंजना अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
रंगोली बनाई एवम् दीपदान किया
राजस्थान दिवस के पूर्व संध्या पर ही लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में क्लब सदस्यों लायन रितुरितेश गर्ग , आभा गांधी,ज्योत्सना मित्तल द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई । जिसमे राजस्थान का नक्शा विशेष आकर्षक का केंद्र रहा। अरबन हाट बाजार के प्रबन्धक दौलत सिंह खंगारोत ने रंगोली पर दीप रखकर राजस्थान दिवस की बधाई दी । तत्पच्छत सभी सदस्यों ने दीपदान किया । इस अवसर पर महेंद्र जैन मित्तल, राजेंद्र गांधी,अशोक टांक,रितेश गर्ग सहित अन्य लोग थे ।
सावित्री स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न
राजस्थान दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा सावित्री गर्ल्स सी.से.स्कूल में राजस्थान के गौरवशाली इतिहास,लोक संस्कृति, शिल्पकला , पुरातत्व आदि पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान के अतीत वर्तमान एवम् भविष्य के बारे में बच्चों को अवगत कराने के उद्देश्य से चित्र कला,निबन्ध,सुलेख,नारा लेखन एवम् रंग भरो प्रतियोगिताये आयोजित की गई । जिसमे स्कूल की छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम संयोजक अशोक टांक के अनुसार सभी प्रतियोगिताएं दो वर्गों में आयोजित की गई । प्रतिभागियो को ड्राइंग शीट ,कलर आदि उपलब्ध कराये गए ।सभी वर्गों के सभी विजेताओ को पुरस्कृत किया जायेगा ।इस अवसर पर राजेंद्र गांधी ,रितेश गर्ग ,स्कूल स्टाफ सहित अन्य थे ।अंत में स्कूल प्राचार्य लीलामणि गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
रंगोली एवम् दीपदान आज
राजस्थान दिवस के पूर्व संध्या पर ही लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में मंगलवार की शाम को 5 बजे क्लब सदस्यों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर दीपदान किया जायेगा । जिसमे राजस्थान का नक्शा विशेष आकर्षक होगा । साथ ही दोपहर 11 बजे नया बाजार स्थित द्रोपदी देवी सी.से.स्कूल में भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।