हमीरपुर। अधिवक्ता द्वारा एक सिविल जज के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। महिला जज ने कोतवाली में अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। महिला जज के मुताबिक आरोपी अधिवक्ता ईवनिंग वॉक पर पीछा करता था इसके अलावा मोबाइल पर भद्दे कमेंट करता था।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि ये बेहद शर्मनाक घटना है। पुलिस जांच में यदि आरोप सही मिलते हैं तो संघ की ओर से बार कांउसिल को पत्र लिखकर आरोपी की सदस्यता खत्म कराने की मांग की जाएगी।
महिला जज ने अधिवक्ता मोहम्मद हारून के खिलाफ धारा 354 सी और 354डी के तहत केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला जज ने बताया कि जिला अदालत में प्रैक्टिस कर रहा अधिवक्ता कई दिनों से पीछा कर रहा था। इसके अलावा कहीं आने-जाने के वक्त भद्दे कमेंट करता था। सिविल जज ने बताया कि अधिवक्ता को चेतावनी देने के बाद भी अपने हरकतों से बाज नहीं आया।