Breaking News
Home / breaking / अमरनाथ में बादल फटने से 15 यात्रियों की मौत, यात्रा रोकी

अमरनाथ में बादल फटने से 15 यात्रियों की मौत, यात्रा रोकी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गयी और कुछ लोग लापता हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सरकारी एजेंसियों के अनुसार यह घटना गुफा से दो किलोमीटर पहले एक शिविर के पास हुई। उस समय तेज बारिश हो रही थी।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानदिशेक अतुल करवाल ने यहां बताया कि शाम करीब 5:30 बजे बादल फटने की घटना के बाद आई बाढ़ में श्रद्धालुओं के शिविर बह गए है। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है।

करवाल ने बताया कि राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम गुफा के पास तैनात की गई थी जो तुरंत बचाव एवं राहत कार्य में लग गई थी। टीम ने कुछ लोगों को जीवित बचाया।

एनडीआरएफ और राज्य आपदा मोचन बल तथा अन्य टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। घटना के बाद उस इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। पहाड़ों से सैलाब के साथ मलबा भी आया, जिससे यह हादसा हुआ।

आईटीबीपी के प्रवक्ता पीआरओ विवेक कुमार पांडे ने कहा, “स्थिति नियंत्रण में है, बारिश अभी भी जारी है। खतरे के स्तर को देखते हुए, अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है क्योंकि क्षेत्र जलमग्न हो गया है। यदि मौसम सामान्य रहता है और अस्थायी व्यवस्था की जाती है, तो यात्रा कल फिर से शुरू की जा सकती है।”

इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां करें संपर्क

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन स्थापित की है। उपराज्यपाल प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने चार टेलीफोन नंबर जारी किये हैं जिस पर संपर्क कर लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार के जनसंपर्क विभाग और श्राइन बोर्ड ने ट्वीट किया, “अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर: एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253, कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन: 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149।” इसके साथ ही प्रशासन ने कहा कि उसका ध्यान अभी राहत अभियान पर है।

एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253
कश्मीर संभागीय हेल्पलाइन: 0194-2496240
श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …