Breaking News
Home / breaking / अजमेर में विशाल हिन्दू शांति मार्च आज, प्रशासन भी अलर्ट

अजमेर में विशाल हिन्दू शांति मार्च आज, प्रशासन भी अलर्ट

अजमेर। हिन्दू समाज की रविवार को होने वाली रैली (विशाल हिंदू शांति मार्च) के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। रैली के प्रस्तावित मार्ग पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। रैली के दौरान व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इसमें शामिल होंगे।

जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप ने बताया कि हिन्दू समाज के बैनर तले रैली का आयोजन रविवार सुबह 9 बजे से होने के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

यह रैली मार्टिडल ब्रिज स्थित परशुराम मंदिर से आरंभ होकर बाटा तिराहा, आर्य समाज रोड, केसरगंज चक्कर, मदार गेट, गांधी भवन, कचहरी रोड, इण्डिया मोटर सर्किल मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।

आयोजकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रैली में आगे आगे संत महात्मा चलेंगे। कलेक्ट्रेट के बाहर हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। इस रैली का कचहरी रोड होते हुए रेलवे स्टेशन से परशुराम मंदिर अजन्ता पुलिया पहुंचकर समापन होगा।

प्रशासन ने सम्पूर्ण रैली के दौरान कानून-शांति, सुरक्षा, सौहार्द एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। ये मजिस्ट्रेट रैली के दौरान साथ रहेंगे।

उपखण्ड मजिस्ट्रेट महावीर सिंह तथा तहसीलदार प्रीति चौहान रैली के अग्र भाग में, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अशोक कुमार चौधरी तथा नायब तहसीलदार तुक्काचन्द रैली के मध्य भाग में एवं पुष्कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुखाराम पिंडेल तथा तहसीलदार संदीप कुमार रैली के पश्च भाग के लिए सम्पूर्ण मार्ग में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

पार्किंग व जल की विशेष व्यवस्था

आयोजकों ने बताया कि मार्टिंडल ब्रिज के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। निवेदन किया गया है कि एक दुपहिया वाहन पर दो लोग आएं ताकि पार्किंग की सहज व्यवस्था हो सके। गर्मी को देखते हुए रैली के दौरान मार्ग में जगह जगह जलसेवा रहेगी।

देखें वीडियो

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …