जगतपिता ब्रह्माजी की नगरी में स्थित नामदेव समाज का यह मंदिर देश-विदेश में बसे नामदेव समाजबंधुओं की आस्था का केन्द्र है।
मंदिर में भगवान विट्ठल की सुंदर प्रतिमा प्रतिष्ठापित है। इस प्रतिमा के सामने भक्ति करते संत नामदेव की प्रतिमा विराजमान है।
मंदिर परिसर में ही समाज की धर्मशाला निर्मित है जो सर्वसुविधा सम्पन्न है। यहां समाजबंधुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था है। दूरदराज से आने वाले समाजबंधु यहां ठहर सकते हैं।
मंदिर में नित्य पूजा पाठ होता है। हर मौके पर विशेष आयोजन होते हैं। पुष्कर मेले के दौरान पंचायत भवन में समाज की वार्षिक बैठक होती है।