Breaking News
Home / breaking / 1.32 लाख कर्मचारी नहीं निकाल सकेंगे ईपीएफ का पैसा

1.32 लाख कर्मचारी नहीं निकाल सकेंगे ईपीएफ का पैसा

देहरादून। उत्तराखंड के करीब 1.32 लाख ईपीएफ सदस्य अपने खाते से एडवांस रकम नहीं निकाल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कर्मचारियों ने ई-नामांकन की कार्रवाई पूरी नहीं की है। ये प्रक्रिया पूरी न होने पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इनके खाते ब्लॉक कर दिए हैं।

ऑनलाइन ई-नामांकन पूरा न होने तक ईपीएफ सदस्य के खाते में सिर्फ अंशदान ही जमा हो पाएगा। इसके अलावा वे अपनी पासबुक में जमा रकम का ब्योरा भी नहीं देख सकते हैं। हल्द्वानी क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार कुमाऊं मंडल में 2 लाख से ज्यादा ईपीएफ सदस्य हैं। इनमें से अभी तक सिर्फ 68 हजार कर्मचारियों ने ही अपना ई-नामांकन पूरा कराया है।

कर्मचारी के लिए ईपीएफ भविष्य के लिए संग्रह होता है, लेकिन आपात स्थिति में यह रकम काम आती है। मगर थोड़ी सी लापरवाही की वजह से हजारों लोगों का खाता ब्लॉक किया गया है। ऐसे में अगर वे एडवांस के लिए आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन रद हो जाएगा। सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी की श्रेणी में किए गए आवेदन पर ही कार्रवाई शुरू होगी। इसमें भी मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी जरूरी पत्र जमा कराने होंगे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …