Breaking News
Home / breaking / दो बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

दो बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

Demo pic

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार की रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। कांकेर के एक लॉज के कमरे में दो बच्चों समेत पति पत्नी के शव पाए गए हैं।

 

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने प्रारंभिक जांच के बाद जानकारी देते हुए बताया कि मृतक परिवार रायपुर का निवासी है और बुधवार की शाम मोटरसाइकिल से कांकेर के बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज पहुंचा था।

 

गुरुवार को पूरे दिन जब कमरे से कोई बाहर नहीं निकला और कमरे में किसी तरह की हलचल नजर नहीं आई तो लॉज के कर्मचारियों ने किसी अनहोनी की आशंका से इसकी जानकारी पुलिस को दी।

 

पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो कमरे की स्थिति देख सबके होश उड़ गए। कमरे में बिस्तर पर दो मासूम बच्चों के शव पड़े हुए थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था, वहीं पंखे से उनके माता-पिता का शव फंदे में झूल रहा था। प्रथम दृष्ट्या मामले की जांच के आधार पर कांकेर एसपी ने बताया कि संभवतः पहले दोनों बच्चों को जहर दिया गया और फिर दोनो पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के हाथ भी बांध दिए थे। मृतकों की शिनाख्त रायपुर निवासी जितेंद्र देवांगन ,पत्नी सविता और दो बच्चे गुनगुन और टुकटुक के रूप में की गई है।

यह भी देखें

एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या करने की खबर ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। वहीं जांच के दौरान होटल के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, जिसमें होटल के कमरे में घुसने से पहले पूरा परिवार नजर आ रहा है। वीडियो में दोनों बच्चे हंसते खेलते हुए नजर आ रहे हैं। होटल के कर्मचारियों ने भी बताया कि पूरा परिवार जब होटल पहुंचा था तो किसी के चेहरे में कोई शिकन नजर नहीं थी और ना ही उनका व्यवहार ऐसा नजर आया कि कोई शंका कर सके।

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि देर रात तक मृतकों के परिजनों से संपर्क हो पाया है। मृतक परिवार रायपुर के रायपुरा क्षेत्र का निवासी है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक परिवार के परिजन सदमे में हैं और देर रात सभी कांकेर पहुंच गए हैं। मामले में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद उन्हें शव सौंपा जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी, जिससे पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …