जोधपुर। जैसलमेर जिले में पोकरण क्षेत्र में जोधपुर सडक मार्ग पर 132 केवी जीएसएस की चारदीवारी के उपर लगी फेंसिंग पर कलर करते समय एक युवक हवाई कंरट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। कंरट इतना भयंकर था की करंट ने उसे पोल के ऊपर खींच लिया जिससे करीब 15 मिनट तक युवक फेंसिंग में लटकता रहा ।
जानकारी के अनुसार 132 केवी जीएसएस के ऊपर लगी फेंसिंग पर ठेकेदार के कलर का कार्य चल रहा था। दो कार्मिक कलर का कार्य कर रहे थे कि इसी दौरान चारदीवारी के ऊपर से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन से हवाई कंरट प्रवाहित होने से पोकरण निवासी कालुगिरी को चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर झुलस गया। कंरट ने उसको विद्युत पोल पर खींच लिया। कालुगिरी 15 मिनट तक कंरट के कारण हवा में झूलता रहा। जब लोगों ने उसको झूलते देखा तो विद्युुत विभाग को सूचना दी। विद्युुत आपूर्ति को बंद करवाया जिससे वह नीचे गिर गया व एंबुलेंस 108 की सहायता से पोकरण के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां से उसको प्राथमिक उपचार के बाद जोधुपर रैफर कर दिया गया।
Check Also
डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली
केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …