Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान की मिसाइल फुस्स हुई, भारत को जवाब देने की नाकाम कोशिश

पाकिस्तान की मिसाइल फुस्स हुई, भारत को जवाब देने की नाकाम कोशिश

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने 9 मार्च को गलती से पाकिस्तान में गिरे भारतीय मिसाइल को लेकर भारत को जवाब देने की एक कोशिश की, जिसमें वह असफल रहा। उसकी मिसाइल फुस्स हो गई है।

आपको बता दें कि नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान लगभग 7 बजे गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था, जो पाकिस्तान में जा गिरा था।

पाकिस्तान में सिंध के जमशोरो के आसमाम में स्थानीय लोगों को गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात वस्तु दिखी। यह एक मिसाइल था, जिसे पाकिस्तान द्वारा सिंध में अपने परीक्षण रेंज से दागा गया था। परीक्षण सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया था, जिसे TEL (ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर) में खराबी के कारण एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था। अंतत: दोपहर 12 बजे इसका परीक्षण किया गया।


प्रक्षेपण के कुछ सेकंड बाद मिसाइल को रास्ते से भटकते हुए देखा गया। इसका मतलब साफ है कि टेस्टिंग फेल हो गई।

पाकिस्तान के कुछ समाचार चैनलों ने इस घटना को कवर किया, लेकिन इमरान सरकार के तमात अधिकारी इस मामले पर चुप हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस तरह के किसी भी दावे का खंडन करते हुए कहा कि यह एक नियमित मोर्टार ट्रेसर राउंड था जिसे पास की सीमा से निकाल दिया गया था।

आपको बता दें कि 5 किमी की अधिकतम सीमा वाले मोर्टार में ट्रेसर प्रक्षेप्य इतना ऊंचा होने की संभावना काफी कम है।

पाकिस्तानी समाचार एजेंसी द कॉन्फ्लिक्ट न्यूज पाकिस्तान ने बताया कि पाकिस्तान के द्वारा यह भारत की तरफ से गलती से दागी गई मिसाइल के जवाब देने की कोशिश में यह मिसाइल टेस्टिंग की गई होगी।

Conflict News Pakistan ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान ने पिछली भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल के जवाब में एक मिसाइल का परीक्षण किया। पाकिस्तानी मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रही और पास ही गिर गई।”

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …