Breaking News
Home / breaking / नाबालिग छात्रा के दैहिक शोषण के मामले में कोचिंग संचालक अरेस्ट

नाबालिग छात्रा के दैहिक शोषण के मामले में कोचिंग संचालक अरेस्ट

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ में एक नाबालिग छात्रा के दैहिक शोषण के मामले में पांच महीने से फरार कोचिंग क्लास संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अंजड़ की थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि कोचिंग क्लास संचालक ने बड़वानी के पोक्सो कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। उसका एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त करने के बाद आज उसे पुनः न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी इस दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में निवासरत रहा। मूलतः उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र के निवासी आरोपी का परिवार फिलहाल पिछले कई वर्षों से इंदौर में निवासरत है।

आरोपी कोचिंग क्लास संचालक कक्षा 10 की छात्रा को गणित विषय में कमजोर बताते हुए इसे बेहतर करने के लिए कोचिंग के बाद अतिरिक्त पढ़ाई के नाम पर रोक लेता था तथा बहला-फुसलाकर उसका दैहिक शोषण करता था।

Check Also

29 सितंबर रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

      अश्विन मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, …