नई दिल्ली। पठानकोट हमले की जांच के लिए पांच सदस्यीय पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल रविवार को दिल्ली पहुंचेगा। नेपाल के पोखरा में दक्षेस देशों के मंत्रिस्तरीय बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच बातचीत हुई। पाकिस्तान ने जांच दल को वीजा देने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि हमले की जांच के सिलसिले में पाक टीम के दौरे की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जा रही है।
पठानकोट हमले की जांच कर रही एनआईए भी पाकिस्तानी टीम के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार है। अभी तक एनआईए ही इस हमले की जांच कर रही है। पाकिस्तानी जांच टीम के आने पर एनआईए वे सारे सबूत मुहैया कराएगी, जो साजिश में शामिल सीमा पार बैठे आतंकियों के खिलाफ भारत को अब तक मिले हैं। सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान को मुंबई हमले की जांच में शामिल नहीं किया गया था। पाक से आए न्यायिक आयोग को गवाहों तक से पूछताछ की इजाजत नहीं दी गई थी। इसका सीधा फायदा पाकिस्तान में पकड़े गए आरोपियों को मिला और अदालत में उनके खिलाफ केस कमजोर पड़ गया। इसलिए भारतीय एजेंसियां अबकी वह गलती दोहराने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि इस बार भारत पाकिस्तानी जांच दल को एयरबेस में जाने की इजाजत देने को तैयार है।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …