Breaking News
Home / breaking / अलविदा लता दी : भारत रत्न लता जी का निधन, शोक में डूबा देश

अलविदा लता दी : भारत रत्न लता जी का निधन, शोक में डूबा देश

मुंबई। महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थीं. उनकी छोटी बहन उषा मंगेशकर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘वह (लता मंगेशकर) अब नहीं रहीं. उनका सुबह निधन हो गया.’
गायिका कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे. उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. मंगेशकर की हालत में सुधार हुआ था और वेंटिलेटर हटा दिया गया था, लेकिन शनिवार को उनका स्वास्थ्य फिर बिगड़ गया था.
लता दी के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री सहित कई हस्तियों ने गहरा शोक जताया है।

यह भी देखें

 

वह 29 दिनों से आसपास में भर्ती थीं। लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा। सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

उनका पार्थिव शरीर पहले उनके घर ले जाया जाएगा। जहां 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव देह रखा जाएगा। उसके बाद शिवाजी पार्क में उन्हें राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …