Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / नामदेव समाज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय

नामदेव समाज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय

ganj basoda
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मध्यप्रदेश के गंज बासौदा शहर में नामदेव समाज की कार्यकारिणी की बैठक सचिव दीपक नामदेव के आवास पर हुई। इसमें समाज के बच्चों को संस्कारवान बनाने और युवाओं-महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में गहन विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। समाजोत्थान के लिए आयोजित इस बैठक में तय किया गया कि सामाजिक कार्यक्रमों आदि में परस्पर मिलने पर जय विट्ठल कहकर अभिवादन किया जाए। युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए समाज की अग्रणी पंक्ति के लोगों को जिम्मेदारी दी गई। स्वजातीय बंधुओं से व्यावसायिक सहयोग लेने, महिला स्वयं सहायता समूह गठित करने आदि पर सहमति बनी। कुछ समाजबंधुओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग करने की घोषणा की।

ganj basoda1ganj basoda2
प्रथम होली स्नेह मिलन समारोह 27 मार्च को
बैठक में आगामी 29 मार्च को नामदेव समाज का पहला होली स्नेह मिलन समारोह मनाने और इसमें समाज के वरिष्ठ सम्मानिय बंधुओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व समाजबंधुओं ने नामदेव महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया।बैठक के बाद सचिव दीपक नामदेव की ओर से सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने दाल बाफले का आनंद उठाया।

Check Also

ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या

बिजनौर। खलीफा कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पति-पत्नी और बेटे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *