Breaking News
Home / breaking / SBI के ग्राहक आज और कल होंगे परेशान, बंद रहेगी ऑनलाइन सेवा

SBI के ग्राहक आज और कल होंगे परेशान, बंद रहेगी ऑनलाइन सेवा

 

मुंबई. अगर आपका देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट है तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. क्योंकि शनिवार को रविवार को छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान करीब 5 घंटे तक SBI के ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो (Yono), योनो लाइट (Yono Light), यूपीआई (UPI) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार ग्राहक कुल 300 मिनट तक SBI के जुड़े ऑफलाइन-ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. ये 300 मिनट का बाधित समय शनिवार और रविवार को मिलाकर है.

इसलिए अगर आपका SBI में खाता है तो फिर शनिवार और रविवार के दरम्यान आप करीब 300 मिनट तक इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो, योनो लाइट, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे. यानी इस दौरान आप किसी भी तरह से लेन-देन नहीं कर पाएंगे.

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …