Breaking News
Home / breaking / पहाड़ों में खो गए ट्रैकिंग करने गए 2 लोग,  5 दिन से लापता

पहाड़ों में खो गए ट्रैकिंग करने गए 2 लोग,  5 दिन से लापता


धर्मशाला। 
धौलाधार की पहाड़ियों में ट्रैकिंग स्थल ठठारना के लिए गए कोतवाली बाजार के 2 लोगों का 5 दिन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। शनिवार को इनकी तलाश के लिए चौपर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाना था लेकिन चौपर में आई तकनीकी खराबी के कारण यह धर्मशाला नहीं पहुंच पाया। अब रविवार को मिनिस्ट्री ऑफ डिफैंस के चौपर से धौलाधार की पहाड़ियों में गुमशुदा दोनों ट्रैकर्स की तलाश के लिए अभियान चलाया जाएगा।

29 नवम्बर को धर्मशाला के कोतवाली निवासी 2 व्यक्ति ठठारना की तरफ ट्रैकिंग के लिए निकले थे। अगले दिन व्यक्तियों के साथ परिजनों का संपर्क न होने पर पुलिस थाना धर्मशाला में इसकी सूचना दी गई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने सर्च ऑप्रेशन शुरू किया था। जांच के दौरान खनियारा के खड़ोता में उनका बुलैट मिला, जिससे लगा कि वे ठठारना के लिए गए हैं। दोनों के ही मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं लेकिन मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच में पता चला है कि उन्होंने सोमवार को जिला मंडी के अपने एक दोस्त को फोन करके ठठारना से चम्बा के लिए रास्ता पूछा था।

 

 

उसके बाद से पुलिस की टीमें शुक्रवार तक ठठारना में आसपास क्षेत्र में जांच कर रही थीं। वहीं कुछ पता न चलने के बाद अब चम्बा ट्रैक की जांच की जा रही है। विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि मनाली से चौपर की व्यवस्था की गई थी, मगर किन्हीं तकनीकी खराबी के चलते वह पहुंच नहीं पाया है। शनिवार को डीसी कांगड़ा के माध्यम से मिनिस्ट्री ऑफ डिफैंस को चौपर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। रविवार को हैलीकॉप्टर के माध्यम से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …