Breaking News
Home / breaking / डोली वाली कार लूटने के मामले में पुलिस को झटका, ट्रेन के आगे कूदा युवक

डोली वाली कार लूटने के मामले में पुलिस को झटका, ट्रेन के आगे कूदा युवक

 

 

जालंधर। बीते दिनों बिधीपुर रेलवे क्रासिंग नजदीक एक डोली वाली कार लूटने के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब डोली वाली कार के चालक दविन्दर के दोस्त पलविन्दर कुमार ने ट्रेन आगे छलांग मार कर खुदकुशी कर लिए, जिसको वह घटना वाले दिन पैसे देने गया था।

बीते दिन थाना मकसूदां की पुलिस ने कार चालक और उसके दोस्त पलविन्दर कुमार को मौके पर पहुंच कर पूछताछ की थी। पुलिस की तरफ से पूछे सवालों का भी दोनों कोई तसल्लीबख्श जवाब नहीं दे सके थे। दोनों से अलग-अलग पूछताछ में मामला पुलिस को शकी लगा। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को घर भेज दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस मामले में शामिल पलविन्दर कुमार ने गांव लिद्दड़ें नज़दीक रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी आगे छलांग मार कर खुदकुशी कर ली है। इसके बाद पुलिस के हाथ -पैर फूल गए। अब पुलिस के लिए इस मामले को सुलझाना कठिन साबित हो रहा है।

 

रेलगाड़ी आगे छलांग मार कर ख़ुदकुशी करने वाले पलविन्दर कुमार की जेब में से जी.आर.पी. पुलिस को एक सुसाईड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि पिछले दिनों बिधीपुर रेलवे क्रॉसिंग नजदीक हुई डोली वाली कार की लूट के मामले में पुलिस की सख्ती के साथ की पूछताछ कारण मैं परेशान था और दूसरा यह लिखा था कि मैं लोगों से कर्जे लेकर अपनी मंगेतर को विदेश भेजा था और विदेश पहुंच कर उसने मेरे साथ विवाह करने से इन्कार कर दिया, जिस कारण मैं दुखी था।

इस संबंधी डी.एस.पी. करतारपुर सुखपाल सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस की तरफ से कार लूट के मामले में उसके पास से ही जानकारी हासिल की गई थी। उसके साथ इस तरह की कोई सख्ती के साथ पूछ-पड़ताल नहीं की गई, जिस कारण वह परेशान हो सकता था।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …