मेलघाट। महाराष्ट्र के मेलघाट के जंगलों में एक ही पेड़ पर फन फैलाए 3 कोबरा सांपों की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने कैमरे में कैद किया है।
मेलघाट अमरावती जिले में ही आता है। यहां कई तरह की वन्यजीव प्रजातियां पाई जाती हैं। इस तस्वीर को आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।
इसके बाद बहुत से यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं। अब तक हजारों लोग इस तस्वीर को पसंद कर चुके हैं। मेलघाट टाइगर प्रोजेक्ट पिछले 46 साल से बाघों के संरक्षण और संवर्धन में भूमिका निभा रहा है।