Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / एक दिन की बच्ची का सुकन्या योजना में खुलवाया खाता

एक दिन की बच्ची का सुकन्या योजना में खुलवाया खाता

sukanya

इंदौर। इंदौर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जन्म लेने के दिन ही यानी एक दिन की कन्या का खाता खोलने की रिकार्ड मूरखेड़ा की लक्ष्मी रेखा राकेश के नाम दर्ज हो गया है।

परियोजना अधिकारी जया रत्नाकर ने बताया कि जीरो दिन पर सुकन्या खाता खुलवाने के लिए हम लंबे समय से प्रयास में थे और यह काम शुक्रवार को मुरखेड़ा की कार्यकर्ता श्याम कला जोशी द्वारा लक्ष्मी रेखा राकेश का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता जीरो दिन यानी जन्म के ही दिन खुलवा दिया गया। शिशु लक्ष्मी का शुक्रवार, 18 मार्च को अलसुबह जन्म हुआ।

परियोजना अधिकारी जया रत्नाकर द्वारा विशेष प्रयास करके पर्यवेक्षक सरिता जोशी ने जीरो दिन पर सुकन्या रेखा का खाता खोल दिया। इंदौर जिले में शून्य दिवस पर खुलने वाला यह पहला खाता है और सम्भवत: मध्यप्रदेश का भी।

उल्लेखनीय है कि डाक विभाग और जिला प्रशासन द्वारा इन दिनो सन्युक्त रूप से 0 से 10 वर्ष की सभी बालिकाओं के खाते खुलवाने की मुहिम चलाई जा रही हे और अभी तक 40 हजार से अधिक बालिकाओं के सुकन्या खाते खुलवाये जा चुके है।

Check Also

रेलवे का गैंगमेन साबिर डिटोनेटर से उड़ाना चाहता था ट्रेन!

  खण्डवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में इटारसी-भुसावल रेलवे ट्रेक पर डिटोनेटर ब्लास्ट मामले में रेलवे सुरक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *